बाड़मेर. कोरोना काल मे योद्धा के रूप में सराहनीय सेवाएं दे रहे 108 एम्बुलेंस संचालकों को बालोतरा में किया गया सम्मानित. सम्मान कार्यक्रम में 108 एमबुलेंस के रीजनल मैनेजर मनोहर बैरागी, फ्लीट मैनेजर जयदीप गुप्ता व जिला अधिकारी गगन शर्मा, द्वारा 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों को कोविड 19 वारियर्स के बैज लगाकर किया सम्मानित.
इस अवसर पर कोरोना वारियर्स से सम्मानित ईएमटी ओमप्रकाश माली, अरविंद कुमार, किशन,दिनेश, गोपाल, गणपत, कमलेश, तेजू, मौजूद रहे.
कार्यक्रम में रीजनल मैनेजर बैरागी ने कहा कि 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने कोरोना के खिलाफ़ जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, 108 एबुलेस कार्मिको ने अपनी जान की परवाह किये बगैर हमेशा 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहै.
वरिष्ठ पत्रकार अशरफ मारोठी की रिपोर्ट