बलिया. शासन व प्रशासन के लाख सख्ती के बावजूद उत्तर प्रदेश में दलितों के उपर लगातार हो रहे हमले और अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, ताजा मामला बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव से है, जहां पासवान जाति के लोगों पर वर्मा समुदाय के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि, वर्मा समुदाय के लोगों ने मामूली बात को लेकर पासवान जाति के लोगों के महिलाओं बच्चों और वृद्धों की जमकर पिटाई की, जिससे घटना में आधा दर्जन की संख्या में वृद्ध और महिलाओं समेत एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के पीछे जो तथ्य़ सामने आया वो ये कि, पासवान समुदाय के द्वारा पाले गए सुकर, वर्मा समुदाय के लोगों के तरफ चली गई जिससे वर्मा समुदाय के लोगों ने पासवान जाति के लोगों के घर पर जाकर जमकर हंगामा मचाते हुए उनकी पिटाई कर दी, घटना के बाद डरे सहमे पासवान समुदाय के लोगों के द्वारा थाने में सूचना देने के बावजूद पुलिस मामले को टाल मटोल कर रही है.
बलिया से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट