जालोर। जिले के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चाटवाड़ा के लाखावास के गांव लालपुरा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। 19 मार्च से इस कथा की शुरूआत की जाएगी। संत कृपारामजी महाराज के मुख कमलों से भागवत कथा लोगों को सुनाई जाएगी। 7 दिन चलने वाली इस कथा का समापन 25 मार्च को होगा।
हमारे जालोर संवाददाता नानजी आर के देवासी ने बताया कि 19 मार्च से 25 मार्च तक दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चाटवाड़ा रोड, लालपुरा पर भागवत कथा सुनाई जाएगी। 7 दिनों तक चलने वाले इस भागवत कथा में हजारों के तादाद में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। जिले की और प्रदेश की कई बड़ी हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी।
जय गुरुदेव
जय गुरुदेव
जय गुरुदेव महाराज की जय ..
गरुवंददन जय गुरूदेव