गोपालगंज-झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास 18 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे गोपालगंज. शहर में व्यवसायियों के साथ करेंगे बैठक. 19 को थावे मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना. पार्टी कार्यकर्ताओं से भी करेंगे मुलाकात. भाजयुमो के मीडिया प्रभारी राजकरण गुप्ता ने दी जानकारी.
गोपालगंज-संसद में फिर उठा थावे जंक्शन से लंबी दूरी के लिए ट्रेन चलाने का मुद्दा. सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने तेजस, गोरखधाम, हमसफर को थावे से होकर दिल्ली तक चलाने की उठायी मांग. एक्सप्रेस ट्रेनों को थावे से होकर पटना तक चलाने की उठायी मांग. रेल मंत्री से पहले भी संसद में उठ चुकी है मांग.
गोपलजंग-पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बरामद किया शराब से भरा कंटेनर, 402 कार्टन शराब बरामद, मौके से चालक और लाइनर गिरफ्तार,गड़खा थाना के एनएच-722 पर मैकी गांव के पास हुई कार्रवाई*
गोपालगंज-जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट. तीन महिला समेत पांच लोग घायल. सभी को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती. थावे थाने के एकडेरवा गांव की घटना
गोपलजंग -एडमिशन अलर्ट-जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक के लिए 21 सितंबर और पीजी के लिए 18 सितंबर से कर सकते है अप्लाई. पोर्टल में सुधार को लेकर जारी हुई नई तिथि. डीएसडब्ल्यू उदयशंकर ओझा ने दी जानकारी
आलोक कुमार की रिपोर्ट