जौनपुर. नेवढि़या थाना क्षेत्र के अटरिया गांव में इज्जत घर यानि कि शौचालय बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों मे जमकर लाठियां चली. इस संघर्ष में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
गौरतलब है कि नेवढि़या थाना क्षेत्र के अटरिया गांव में रविवार की दोपहर में पहले पक्ष के मनोज सिंह अपना शौचालय बनावा रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के विकास सिंह ने शौचालय बनाने के लिए मना किया. दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए और जमकर लाठियां चलने लगी.
मारपीट के दौरान पहले पक्ष से मनोज सिंह 49 वर्ष, अरुण सिंह 35 वर्ष और दूसरे पक्ष से विकास सिंह 37 वर्ष, आनंद सिंह 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची डायल 100 और स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेज दिया. जहां डाक्टरों ने प्रथम उपचार कर चारों घायलों को सिर में गंभीर चोटें होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढि़या वंशबहादुर सिंह ने बताया कि शौचालय बनाने को लेकर मारपीट हुई है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.