कुशीनगर. इस वैश्विक महामारी के दौर में लोगों का दिल जीतने वाले रियल हीरो सोनू सूद की ग्रेट इंट्री और उनका साथ दें रही उनकी टीम और टीम के अभिन्न अंग , कुशीनगर जिले के परवलपार के रहने वाले साधु बैजनाथ को कपिल शर्मा शो मे सम्मानित किया गया है.
साधू ने अजय देवगन की फिल्म रेड, मुल्क, पलटन, पति पत्नी और वो, इंडिया मोस्ट वांटेड, सिंघम, सेक्शन 375 आदि फिल्मों में किरदार निभाया है। साधू ने बताया कि शो में सोनू सूद के साथ पूरे लॉकडाउन में जो काम किया है वह सारे अनुभव साझा किए। शो में मुझे इतना प्यार मिला कि मैं उसे भुला नहीं सकता हूं।
दो पार्ट में बने इस शो का प्रसारण रविवार और शनिवार को होगा। इसमें कपिल शर्मा, सोनू सूद के साथ साधू बैजनाथ नजर आएंगे।
सोनू सूद ने स्टेज शेयर करते हुए बताया कि जब हम रोड पर लोगों के लिए निकल कर काम करते थे उस समय हर वक्त हमारी टीम के साधु बैजनाथ भी तमाम मजदूर भाइयों की सेवा में लगे थे.आपको बता दें कि कपिल शर्मा सो के स्टेज पर सोनू सूद की पूरी टीम को बुलाया गया जहां पूरी टीम के साथ कुशीनगर के लाल साधु बैजनाथ को भी सम्मानित किया गया.
साधू बैजनाथ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कुछ वीडियो दिखाए तो वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गए। हमेशा दूसरों को हंसाने वाले कपिल शर्मा व अर्चना की भी आंखों में आंसू देखने को मिले।
साधू बैजनाथ ने कहा कि मेरी इस उपलब्धि का श्रेय मेरे चाचा राजाराम सेठ व मुनीम सेठ को जाता है। जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जब भी कभी निराश हुआ हूं तो उन्होंने हमेशा उत्साहवर्धन किया है।
आज पूरा हिंदुस्तान रियल हीरो सोनू सूद का दीवाना है तो वही कुशीनगर का एक बेटा भी मुंबई में सम्मानित हुआ,जो कहीं ना कहीं कुशीनगर के साथ पूरे पूर्वांचल के लिए गर्व की बात है.
राकेश खरवार की रिपोर्ट