कुशीनगर. जिले की शान राजकुमार तिवारी और उनके भाई मंजेश तिवारी ने जिले को गौरवान्वित किया है. बड़े भाई राजकुमार तिवारी की तरह ही उनके भाई मंजेश तिवारी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इंडियन फिगर आइस स्केटिंग में गोल्ड मेडल जीत चुके राजकुमार तिवारी की तरह ही उनके भाई मंजेश तिवारी ने भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.

दोनों ही भाई इंडियन फिगर आइस स्केटिंग के बेताज बादशाह हैं.मंजेश तिवारी ऑस्ट्रेलिया में हो रहे एक मैच में भारत के लिए खेलेंगे जो उनका पहला इंटरनेशनल अनुभव होगा.
खबर एक्सक्लूसिव दोनों ही भाइयो को शुभकामनाएं देता है और उज्ज्वल भविष्य़ की कामना करता है.
राकेश खरवार की रिपोर्ट