नगर के एमपील ग्राउंड पर बन रही बॉउंड्रीवाल को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहा है, 4 दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष के साथ सभी पार्षदों ने आपसी सहमति से बाउंड्री निर्माण पर सहमति दी थी जिस पर 2 दिन पहले कांग्रेस पार्षदों ने इस काम को रुकवा दिया था वही सोमवार को 1 बार फिर फुटकर व्यापारियों के साथ कांग्रेसियो ने मौके पर पहुँचकर हल्ला बोल दिया जा नपा अध्यक्ष के साथ नोकझोंक भी हुई.
कांग्रेस का आरोप –
नेता प्रतिपक्ष ताहिर पटेल ने आरोप लगाया कि बिना सहमति से इस बाउंड्री का निर्माण कराया जा रहा है, कांग्रेस का कहना है कि रोड से 18 फिट दूरी से बाउंड का निर्माण कार्य किया जाए ताकि बारिश के पानी का बहाव हो सके ओर फुटकर व्यापारियों को भी व्यवसाय के लिए जगह मील ओर उन्हें कोई समस्या ना हो. जबकि नगर पालिका 12 फिट दूरी से निर्माण कार्य करवा रही है.
भाजपा नहीं है सहमत
नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ओर भाजपा पार्षदों के कहना है कि 18 फिट दूरी से बनाये जाने पर ग्राउंड छोटा पड़ जायेगा एवं भविष्य को देखकर यह कार्य किया जा रहा है, इस कार्य मे पीडब्ल्यूडी को कोई आपत्ति नही है और नगर पालिका,पुलिस स्टेशन पंचशील चौक आदि कई स्थानों पर रोड से कही 8फिट कही 10 फिट ही जगह खाली है जबकि यहाँ 12 फिट छोड़कर बनाया जा रहा है.
खेलप्रेमियों में फूटा गुस्सा
खेलप्रेमियों ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द बाउंड्री निर्माण करने की मांग की गई है, ओर कहा कि राष्ट्रीय पार्टी इस कार्य मे अडंगा ना डालकर बाउंड्री निर्माण किया जाए अन्यथा सभी खेल प्रेमी नगरपालिका के सामने धरना देने के लिए स्वतंत्र होंगे.
सोशल मीडिया पर चली खूब चर्चा
जहां 1 ओर बाउंड्री निर्माण को लेकर भाजपा कांग्रेस में खीचतान चल रही है वही जनता द्वारा नेताओ से सवाल जवाब किया जा रहा है, किसी ने जनता की राय लेने की सलाह दी है, किसी ने कामठी जलाशय ओर पांढुर्ना जिला बनाने को लेकर उच्च नेताओ से मिलने की सलाह दी है, जिस पर दोनों पार्टी के नेता अपना जवाब नही दे पाए.
पियुष ठाकुर की रिपोर्ट