प्रदेश में नकली अधोमानक एवं मिथ्या छाप औषधियों एवं प्रसाधन सामग्री तथा अपमिश्रित खाद्य पदार्थो के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी भूपेंन्द्र एस0 चैधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न की गयी।
जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी को निर्देशित किया की जनपद में सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ पर स्थानीय एफ0एस0एस0 कार्य योजना तैयार किया जाय तथा जनपद स्तर पर गठित खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक नियमितआहूत किया जाय।
जिलाधिकारी ने खाद्य कारोबारकर्ताओं को मा0 न्यायालय के निर्देश के क्रम में अभिहित अधिकारी द्वारा समय-समय पर समाचार पत्र, प्रिन्ट मीडिया, गोष्ठियों व पत्र के माध्यम से खाद्य कारोबारकर्ताओं को जागरूक करने का निर्देश दिए, तथा दूध व अन्य खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता जाॅचने हेतु आम जनमानस को घरेलू स्तर पर जागरूक किये जाने व शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी विद्यालयों का सेफ एण्ड न्यूट्रीशन फूड S.N.F. कार्यक्रम के अन्तर्गत आॅनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश अभिहित अधिकार को दिए। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत आने वाले कोटेदारो का आॅनलाइन एफ0एस0एस0ए0आई0 लाइसेन्स/पंजीकरण हेतु जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त कोटेदारों को निर्देशित कर लाइसेंस/पंजीकरण बनवाया जाना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही उन्होंने औषधि विक्रेता एसोशिएसन को निर्देशित किया कि सभी मेडिकल स्टोरो द्वारा फूड सप्लीमेंट, बेबी फुड, मिल्क पाउडर व अन्य खाद्य पदार्थो को बेचने हेतु अपना पंजीकरण अवश्य करा ले।
श्री चौधरी ने बाल विकास एवं पुष्टहार विभाग के अन्तर्गत फूड हैण्डलिंग करने वाले स्टोरो की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से जाॅच करा कर एफ0एस0एस0ए0आई0 लाइसेन्स/पंजीकरण बनाने हेतु निर्देशित किया, इसी प्रकार उन्होंने फलों एवं सब्जियों पर कीटनाशक को प्रयोग न किये जाने हेतु किसानों को जागरूक किया जाने तथा समिति द्वारा अपमिश्रित खाद्य पदार्थ एवं नकली अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप अत्पकालीन एवं दीर्ध कालीन रणनीति तैयार करके लागू किये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विन्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नरेन्द्र गुप्ता, अभिहित अधिकारी मानिक चन्द्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एवं सलाहकार समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें