भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विवेक साहू “बंटी” ने आज भाजपा कार्यलय में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों के बीच एक वीडियो चलाकर सनसनी फैला दी. बंटी साहू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ ने आज एक पत्रकारवार्ता में एक पत्रकार के प्रश्न का उत्तर देते हुए 500 करोड़ के घोटाले पर खुद को पाक-साफ बताने के चक्कर मे एक जाति विशेष समाज पर टिप्पणी कर दी जो कि भावनाएं आहत करने वाली टिप्पणी है.
आज संत रविदास समाज से जुड़े लोग निरंतर प्रगति कर रहे है ऐसे में कमलनाथ ने चोरी को चमार जाती से जोड़कर अपनी मानसिकता उजाकर की है. बंटी साहू ने बिना नाम लिए नकुलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा हमने पहले ही कहा था कि जो लोग बाहर से आये है उनको क्वारंटीन किया जाए अब देखो उनकी प्रेस कांफ्रेन्स में कौन खास रहा है बिना मास्क के.
पूर्व विधायक ताराचंद बाबरिया ने कहा कमलनाथ की टिप्पणी मानवता को शर्मसार करने वाली है उन्होंने चामर जाती का अपमान किया है हम एसटीएससी थाने में शिकायत करेंगे.
रविदास समाज से जुड़े पूर्व पार्षद मनोज चोरे ने कहा की हमें गर्व है हम चामर हैं,हम जूते सिलकर अपना गुजारा करते है पर कमलनाथ को कोई अधिकार नहीं है हमारी जाति को चोरी जैसी घृणित मानसिकता से जोड़ने की. कमलनाथ के विरुद्ध हमारा समाज एक जुट होकर एफआईआर दर्ज करवाएगा एवं कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन भी करेंगे.
भाजपा कार्यलय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू,पूर्व विधायक ताराचंद बाबरिया,मनोज चोरे,पार्षद अभिलाष गोहार,योगेश सदारंग,संदीप सिंह चौहान,राजकुमार बघेल,राज गोनेकर,मनोज मंडराह आदि उपस्थित रहे.
पियूष ठाकुर की रिपोर्ट
कमलनाथ जी क्षेत्र के लिए सिर्फ वोट मागने के समय गांव-गांव घूमते हैं फिर उनको गांव याद नहीं आता यह सच्चाई है कोरा संकट में गांव की याद नहीं आई वह भोपाल में बैठे थे और नकुल नाथ जी जिले के सांसद दिल्ली में बैठे थे वह चाहे तो कार से आ सकते थे छिंदवाड़ा लेकिन उन्होंने संजय श्रीवास्तव जी को भेजा वोट मांगने के समय आप काम करने के समय आपके निजी पि ए को भेजते हो यह तो गलत बात है