शिखर धवन ने पुजारा पर कसा तंज तो गेल ने किस कह दिया कि तुम करते हो बोर. कपिल ने किसके लिए मुड़ाया सिर तो वार्नर ने किसे बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज. हार्दिक ने क्यों की कॉफी से तौबा जानिए आज की 5 बड़ी खबरें जो जुड़ी है खेल जगत से.
गब्बर ने पुजारा पर कसा तंज- पता नहीं था तुम क्रिकेट को मिस कर रहे हो
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मजाकिया अंदाज में ट्रोल कर दिया. पुजारा ने अपनी एक पुरानी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘लॉकडाउन में मुझे सबसे ज्यादा जिस चीज की कमी खलती है वो क्रिकेट के मैदान पर होने की है.’ धवन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सच्ची, हमें पता ही नहीं था कि तू क्रिकेट को मिस कर रहा है. वाह!’ कोरोना वायरस के कारण अगर हालात खराब नहीं होते तो इस समय लगभग सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे होते.
गेल ने चहल को किया ट्रोल, बोले- बहुत पकाते हो, मैं तुम्हे ब्लॉक कर दूंगा
युजवेंद्र चहल आजकल सोशल मीडिया पर काफी वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और उन्हीं को लेकर क्रिस गेल ने उन्हें ट्रोल किया और उन्हें गुस्सा दिलाने वाला बताया. क्रिस गेल ने कहा, ‘मैं टिक टॉक से कहने वाला हूं कि वो तुम्हें ब्लॉक कर दें. हकीकत में तुम सोशल मीडिया पर बहुत पकाते हो. तुम्हें अभी इसी वक्त सोशल मीडिया छोड़ने की जरूरत है. हम तुम से थक गए हैं चहल. मैं तुम्हें अपनी जिंदगी में दोबारा नहीं देखना चाहता. मैं तुम्हें ब्लॉक करने वाला हूं.’
कपिल देव का खुलासा- इन दो दिग्गजों की वजह से बदला लुक, दोनों मेरे हीरो
भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि उन्होंने अपना नया लुक वेस्टइंडीज के महान कप्तान विवियन रिचर्ड्स और 2011 वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देखकर किया है. कपिल ने कहा कि ये दोनों उनके हीरो हैं. कपिल ने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा एक जारी एक वीडियो में कहा, ‘मैंने सर विवियन रिचर्ड्स को आपके इंस्टाग्राम पर देखा था. वह मेरे हीरो हैं और मैंने सोचा क्यों नहीं? मैं अपने हीरो को फॉलो करूंगा.’
इंस्टाग्राम चैट पर वॉर्नर ने दिए जवाब, इस भारतीय को चुना दुनिया में बेस्ट बल्लेबाज
आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के दो दिग्गज बल्लेबाजों केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर ने अपनी बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली को जगह दी है. ये दोनों बल्लेबाज इंस्टाग्राम पर बात कर रहे थे. वॉर्नर ने विलियमसन से पूछा कि उनकी नजर में बेस्ट बल्लेबाज कौन है तो न्यूजीलैंड के कप्तान ने विराट और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नाम लिया.
हार्दिक पंड्या बोले- कॉफी मुझे बहुत महंगी पड़ी, अब मैं ग्रीन टी पीता हूं
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मजाकिया अंदाज में कहा है कि कॉफी का वह एक कप उन्हें काफी महंगा पड़ा है और इसलिए अब वह ग्रीन टी पीते हैं. हार्दिक ने दिनेश कार्तिक के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान यह बात कही. हार्दिक 2019 में कॉफी विद करण शो के बारे में बात कर रहे थे, जहां महिलाओं पर विवादित टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना हुई थी.