डूंगरपुर। जिले में चैन स्नैचिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के उदयपुरा का है। जहां पर स्कूटी पर बैठकर युवती अपने पीहर से अपने घर जा रही थी। तभी पल्सर सवार दो युवकों ने झपटा मारकर चैन छिनने की कोशिश की। लेकिन युवती की सजगता की वजह से वो एक बार क्या दो बार में भी चैन लेकर भागने में कामयाब रहे।
स्नैचरों की ओर से छिना झपटी के दौरान महिला अनी स्कूटी से गिर गई। जिसके बाद दोनों चोर भागने में कामयाब रहे। लेकिन पीड़िता ने अपने परिजनों के जरिए पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस गिरफ्त में मुस्तफा अब्दुल कादर और मोहिन खान गुजरात विजयनगर के रहने वाले दोनों चैन चोर हैं। दोनों से पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
