जौनपुर। बदलापुर नगर पंचायत क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में एक युवक ने गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। अतुल घनश्याम का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे वो काफी परेशान था।
मृतक अतुल कोतवाली के पास चाऊमीन की दुकान लगाता था। अतुल यहां पर अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था। बीती रात जब वह दुकान से घर आया तो किसी बात पर उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ। इसके बाद देर रात अतुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। आगे की जांच के बाद वास्तिक वजहों का खुलासा संभव है।