बाड़मेर जिले के मोकलसर के पास गरीब बीपीएल परिवारों को वितरित करने के लिए भेजा गया गेहूं के कट्टो से भरे ट्रक से बीच रास्ते में ड्राइवर एवं मजदूरों का गेहूं चोरी करते विडियो हुआ वायरल राखी ग्राम सेवा सहकारी समिति को सप्लाई के लिए जालोर FCI गोदाम से गेहूं के कट्टो से भरा ट्रक हुआ था रवाना
काठाडी सरहद के आसपास ट्रक ड्राइवर एवं मजदूरों का गेहूं के कट्टो से गेहूं निकालते एक सामाजिक कार्यकर्ता ने विडियो बनाकर सेला राशन डीलर व सिवाना तहसील राशन डीलर संघ अध्यक्ष उमसिंह भायल को भेजा गया
संघ अध्यक्ष भायल ने तत्काल मोकलसर पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना देकर ट्रक को रोककर जांच की मांग की गई. मोकलसर पुलिस चौकी प्रभारी ने नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवाकर की जांच में मामला सही होना पाया गया.
इस संबंध में मोकलसर पुलिस चौकी प्रभारी,राशन डीलर संघ अध्यक्ष उमसिंह भायल सहित मोजीज लोगों के सामने ठेकेदार ने मांगी माफी .भविष्य में इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति नही करने का दिया भरोसा.ट्रक ड्राइवर सहित चार हम्माली करने वाले मजदूरों को ठेकेदार ने तुरंत प्रभाव से किया कार्यमुक्त .डीलर संघ अध्यक्ष भायल के नेतृत्व में डीलरो ने राशन गेहूं के एक एक कट्टों को दुकान पर तोलकर लेने का लिया निर्णय।
इस संबंध में पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही ठेकेदार के कहने पर पुलिस नें मोजीज लोगों के रुबरु आपसी समझाइश के बाद मामले को किया रफा-दफा.
वरिष्ठ पत्रकार अशरफ मारोठी की रिपोर्ट