हाल ही में फेसबुक ने रिलायंस में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है. फेसबुक और रिलायंस के बीच हुई इस डील के तहत WhatsApp और Reliance Jio के बीच भी कमर्शियल अग्रीमेंट साइन किया गया है. ये दरअसल ऑनलाइन वेंचर JioMart के लिए है.
रिपोर्ट के मुताबिक JioMart को अब ट्रायल बेसिस पर लॉन्च किया जा रहा है. ये रिलायंस रीटेल का ई-कॉमर्स वेंचर होगा और शुरुआत मे इसे मुंबई में शुरू किया जा रहा है. कोरोना वायरस आउटब्रेक की वजह से अभी देश भर में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में रिलायंस के जियो मार्ट को फायदा मिलेगा. इतना ही नहीं JioMart वॉट्सऐप बेस्ड ऑनलाइन पोर्टल है तो रिलायंस को वॉट्सऐप के यूजर बेस का भी फायदा मिल रहा है.
भारत में WhatsApp के 400 मिलियन यूजर्स हैं और लॉकडाउन के दौरान ये डील फाइनल हुई है और अभी ही इसे शुरू भी किया जा रहा है.बताया जा रहा है कि रिलायंस इसका पायलट रन दूसरे राज्यों में भी शुरू कर सकती है और जियो मार्ट को आगे बढ़ाने में वॉट्सऐप अहम भूमिका निभा सकता है.
JioMart यूज करने के लिए कस्टमर्स को सबसे पहले अपने मोबाइल पर 8850008000 नंबर सेव करना होगा. जियो मार्ट की तरफ से कस्टमर्स को लिंक दिया जाएगा जहां से ऑर्डर प्लेस किया जा सकेगा.