बाडमेर. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस राजीव गांधी ब्रिगेड की जिला अध्यक्ष प्रमिला खत्री की अध्यक्षता में महिला कांग्रेस का 37 वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थानीय खत्री समाज भवन के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में मातृशक्ति की जिम्मेदारी और भी अधिक है परिवार को व्यवस्थित व सुसंस्कृत बनाने के लिए महिलाओं का योगदान पुरुषों से अधिक है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही महिलाओं को विशेष सम्मान दिया है.
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 15 सितंबर 1983 को कांग्रेस के अधिवेशन में महिला कांग्रेस को एक अलग इकाई के रूप में स्थापित किया था. आज पूरे भारत में कांग्रेस जन इस दिवस को महिला स्थापना दिवस के रुप में मनाते हैं. समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि व ब्लॉक संगठन महामंत्री शंकरलाल सलून दिया ने महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुरुष प्रधान समाज में कांग्रेस पार्टी ने ही महिलाओं को बराबरी का दर्जा देकर मान-सम्मान व जिम्मेदारी दी है. हमारे क्षेत्र की महिलाएं राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है जिसके लिए सभी महिला जनप्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता महबूब खान सिंधी पूर्व सभापति रतन खत्री व राजीव गांधी ब्रिगेड के प्रदेश सचिव सलीम आफरीदी ने भी महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस के बारे में उद्बोधन दिया समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पार्षद दाखू देवी प्रजापत दुर्गा देवी मेघवाल ममता रेगर सीमा पवार तारा खत्री चंद्रा बालड़ ओमप्रकाश देवासी भरत वैष्णव पूर्ण प्रकाश रामेश्वर प्रजापत मोतीलाल सैनी आरिफ छिपा श्रवण माली गौतम खत्री कृष्णा लक्ष्मी भगवती सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही अध्यक्षीय उद्बोधन श्रीमती प्रमिला खत्री ने प्रस्तुत किया.कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद तारा खत्री ने किया.
वरिष्ठ पत्रकार अशरफ मारोठी की रिपोर्ट